भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाना है। इससे पहले फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंग्लैंड के खिलाफ 13 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के साथ यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम के तीन स्टैंड (दर्शक दीर्घा) आई, जे और के को 2012 के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए दर्शकों के लिए खोला जाएगा।
इन तीनों स्टैंडों को विभिन्न कारणों से 2011 विश्व कप के बाद सील कर दिया गया था, जिससे शहर को 2016 में टी20 विश्व कप और 2019 में आइपीएल फाइनल सहित विभिन्न टूर्नामेंटों और मैचों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा था। इन तीनों स्टैंडों की अधिकतम क्षमता 12000 दर्शकों ( लगभग चार-चार हजार) की है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में खेला गया वनडे मैच हालांकि अपवाद था, जिसके लिए इन दर्शक दीर्घाओं को खोला गया था।
तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने रविवार को कहा कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए नौ फरवरी से टिकटों की बिक्री शुरू होगी। टीएनसीए के सचिव आरएस रामसामी ने बताया कि लगभग 15000 टिकट बेचे जाएंगे और ये सभी टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इस बीच, दूसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों के स्वागत के लिए टीएनसीए कर्मचारियों ने स्टैंडों की सफाई शुरू कर दी है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच फिलहाल दर्शकों के बिना खेला जा रहा है।
रामसामी ने बताया कि मीडिया भी दूसरे टेस्ट मैच को मैदान से कवर कर पाएंगे। मौजूदा समय में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मीडिया को भी स्टेडियम पहुंचने की अनुमति नहीं है। वहीं, पहली बार भारत में फैंस के सामने इंटरनेशनल क्रिकेट खेली जाएगी। भारत सरकार ने भी नई एडवाइजरी जारी करते हुए स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को एंट्री दिए जाने की बात कही थी। इसी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने फैंस को अनुमति दी है।