विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के लिए मुंबई के कैंप में शामिल होंगे ये 100 खिलाड़ी

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के संभावित खिलाड़ियों के शिविर के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) द्वारा चुने गए 100 खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, सूर्य कुमार यादव और भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं। इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने रणजी ट्रॉफी की जगह विजय हजारे ट्रॉफी की कराने का फैसला किया है। पहली बार रणजी ट्रॉफी नहीं खेली जाएगी।

मुंबई क्रिकेट संघ ने जिन खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुना है, उनमें श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, सिद्धेश लाड, धवल कुलकर्णी, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, अकार्शित गोमेल, भूपेन लालवाणी, अरमान जाफर, प्रायग भाटी, अखिल हेरवाडकर, दिव्यांश सक्सेना, केविन अलमैदा, ब्रविश शेट्टी, अखिल राजपूत, वैदिक मुरकर, चिन्मय सुतर, हाशिर दाफेदर, जयेश पोखरे, निखिल पटेल (जूनियर), अग्नि चोपड़ा, गौरिश जाधव, सुवेद पारकर, निखिल पटेल (सब जूनियर), सिद्धार्थ अकरे, जपजीत रंधावा, प्रजनेश कानपिल्लेवर, कौशिक चिखलिकर, वरुण लावांडे, अथर्व अंकोलेकर, शम्स मुलानी, सुजित नायक, ध्रुमिल मात्कर, आसिफ शेख, कार्श कोठारी, कुनाल थोरट, सागर मिश्रा, श्रेयस गौरव, विनायक भोएर, विजय गोहिल, यश दिचोलकर, यश चवन, आदित्य धूमल, नेल कटकधोंड, राहुल सावंत, प्रसाद पाटिल, गौरव जाथर, रौनक शर्मा, खिजर दाफेदर, प्रशांत सोलंकी, परीक्षित वालसंगकर, प्रदीप साहू, तनुष कोटियान, शशांक अत्तार्दे, सलमान खान, अंकुश जायसवाल, अक्षय घोरपड़े, कल्पेश सावंत, आकाश पारकर, अमान खान, सैराज पाटिल, शुभम रंजने, हार्दिक तैमोर, प्रसाद पवार, आकाश आनंद, अजिंक्य पाटिल, वैभव कलामकर, सिद्धांत अदात्रो, अदीब उस्मानी, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रवि सोलंकी, कृर्तिक, हनगवाडी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश दाके, आतिफ अत्रवाला, विकास सिंह, सक्षम झा, अर्जुन तेंदुलकर, अब्दुल कलाम, रोस्टन दियास, आकिब कुरेशी, सिद्धार्त राउत, दानिश शेख, रितिक काबंले, निखिल दाते, नदीम शेख, अंजदीप लाड, आतिफ शेख, दीपक शेट्टी, हर्श तन्ना, स्वप्निल साल्वी, प्रसाद पाटिल, स्वप्निल प्रधान, पराग खानापुरकर, समित गाडीगोयनकर और रुगवेद कुलकर्णी,

एमसीए सचिव ने कहा है, “उपरोक्त सभी चयनित खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे सोमवार 1 फरवरी, 2021 को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमसीए शरद पवार क्रिकेट अकादमी में सुबह 8 बजे रंगीन कपड़ों में रिपोर्ट करें।” संजय नाइक और सचिव शाहआलम शेख ने एक बयान में कहा है कि सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद, बीसीसीआइ ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी – अंडर 19 सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के साथ-साथ विजय हजारे और सीनियर महिला वनडे मैचों की मेजबानी करने की तैयारी की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com