किसानों ने दिल्ली पुलिस को अपना ट्रैफिक प्लान सौंप दिया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस किसानों की आपसी सहमति से तीन मार्ग तय हो गए हैं.
सिंघु बार्डरः- सिंघु बार्डर से ट्रैक्टर परेड चलेगी जो संजय गांधी ट्रांसपोर्ट, कंझावला, बवाना, औचन्दी बार्डर होते हुए हरियाणा में चली जाएगी.
टिकरी बार्डरः- टिकरी बार्डर से ट्रैक्टर परेड नांगलोई, नजफगढ, झड़ौदा, बादली होते हुए केएमपी एक्सप्रेस पर चली जाएगी
गाजीपुर युपी गेटः- गाजीपुर यूपी गेट से ट्रैक्टर परेड अप्सरा बार्डर गाजियाबाद होते हुए डासना यूपी में चली जाएगी.
बाकी शाहंजहांपुर और पलवल से ट्रैक्टर परेड बारे आज किसान नेता बताएगें.
सूत्रों के मुताबिक अगर किसानों को ट्रैक्टर रैली की इजाजत मिलती भी है तो ये सर्किल फॉर्मेट में नहीं होगी, यानी कि किसान समुचे रिंग रोड का चक्कर नहीं लगाएंगे.
सूत्रों का कहना है कि रैली के लिए ट्रैक्टर 5 स्थानों से निकलेंगे और उसी दिन वापस अपने मूल स्थान पर आ जाएंगे. कुल मिलाकर ट्रैक्टर 120 से 140 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
किसानों का पहला जत्था सिंघु बॉर्डर से निकलकर औचंदी बॉर्डर तक जाएगा.
दूसरा जत्था यूपी गेट से आनंद विहार फिर डासना उसके बाद केएमपी एक्सप्रेस वे पर जाएगा.
तीसरा जत्था टिकरी बॉर्डर से गेहवरा असुदा तक जाएगा यहां से फिर केएमपी एक्सप्रेस तक जाएगा.
चौथा जत्था चिल्ला से गाजीपुर और पलवल से गाजीपुर तक जाएगा.
पांचवां जत्था मानेसर से होते हुए जयसिंहपुर खेडा तक और उसके बाद टिकरी बॉर्डर तक जाएगा.