धनबाद के सिंफर के दो वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय जियो साइंस अवार्ड के लिए चयन किया गया है. उन्हें यह अवार्ड उनके नवीनतम खोज के लिए दिया जाएगा.
सिम्फर के वैज्ञानिक डॉ मेस्टो को फ़्लाई एश के उपयोग और कोयला से यूरिया बनाने के लिए रमन रिसर्च अवार्ड दिया जाएगा. वहीं भूमिगत आग को बुझाने की नई तकनीक इजाद करनेके लिए डॉ एस के रे को अवार्ड मिलेगा. ये पुरस्कार अगले माह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा दिया जाएगा
सिंफर के निदेशक डॉ पी के सिंह ने ई.टीवी को बताया कि पिछले 13-14 फरवरी 17 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन मे आयोजित भूमिगत कोयला के गैसिफिकेशन के चुनौतियों पर आयोजित सेमिनार में केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केन्द्रीय कोयला एवं उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने भी धनबाद के सिंफर की सराहना की थी.