यूपी : टीकाकरण के 15 मिनट बाद नर्स को हुई घबराहट, आब्जर्वेशन कक्ष से सीधे चिकित्सा कक्ष में ले जाया गया

उत्साह भरे माहौल में शनिवार को प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना से बचाव की वैक्सीन का शुभारंभ किए जाने के साथ ही संभल जिले के बहजोई, असमोली और संभल स्थित सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण शुरू हुआ।

संभल और बहजोई में दोपहर 12.15 बजे तक 23-23 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लग गए। असमोली में 20 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा। टीकाकरण के 15 मिनट बाद जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स नीलम को घबराहट हुई तो उन्हें आब्जर्वेशन कक्ष से सीधे चिकित्सा कक्ष में ले जाया गया जहां डा. आरएस गंगवार और डा. अनिल बघेल ने उपचार किया। 

बरेली में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को आठ निजी और सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू हुआ। केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार ने उद्घाटन किया। जिला महिला अस्पताल में कमिश्नर व अन्य अफसरों ने निरीक्षण कर व्यवस्था परखी। फार्मासिस्ट अजय कनौजिया को पहली वैक्सीन लगाई गई। क्रमवार शुरू हुई प्रक्रिया में शाम 5 बजे तक 800 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाना प्रस्तावित है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com