बिहार विधानसभा में अपनी उपस्थिति बेहतर करने से उत्साहित हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। हम की राष्ट्रीय परिषद ने पटना में रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया। इसको लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने को कहा गया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई इस बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व मंत्री डा. संतोष कुमार सुमन ने की। प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने स्वागत किया।
करीब पांच घंटे चली इस बैठक में मांझी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से आज पार्टी मजबूत स्थिति में है। हमारे दल के चार विधायक, एक विधान पार्षद हैं। मांझी ने कहा कि वे जाति और धर्म में विश्वास नहीं करते। हर जाति और धर्म के गरीब मेरे लिए परिवार है। उनके हित के लिए काम करेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरेंगे।
हर बेरोजगार बेटा-बेटी के लिए काम करेंगे। उन्होंने गया की तरह हर जिले में संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया।