राबर्ट वाड्रा की नेटवर्थ 2.1 बिलियन डॉलर

दिग्गज कारोबारी और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा से आयकर विभाग की पूछताछ दो दिनों से जारी है. दरअसल ये पूछताछ बेमानी संपत्ति के मामले में की जा रही है. अब बेनामी संपत्ति कितनी है इसका तो पता नहीं लेकिन रॉबर्ड वाड्रा की घोषित संपत्ति जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. सेलिब्रिटीज की संपत्ति के बारे में बताने वाले बेवसाइट सेलिब्रिटी नेटवर्थ डॉट कॉम के मुताबिक राबर्ट वाड्रा की नेटवर्थ 2.1 बिलियन डॉलर (1,53,77,19,75,000 रुपए) की बताई गई है.

51 साल के रॉबर्ड वाड्रा एक दिग्गज कारोबारी हैं. इनके कारोबार में ज्वेलरी एक्सपोर्ट, रियल एस्टेट, होटल, एयरक्रॉफ्ट जैसे कई बिजनेस शामिल हैं . रियल एस्टेट सेक्टर में भारत की बड़ी कंपनी डीएलएफ में राबर्ड वाड्रा की पार्टनरशिप बताई जाती है.

राबर्ड वाड्रा की दौलत में होटल कारोबार का भी अहम योगदान है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वाड्रा का होटल कारोबार दिल्ली से लेकर देश के कुछ अहम शहरों में फैला हुआ है. वहीं ज्वेलरी एक्सपोर्ट कंपनी आर्टेक्स में भी वाड्रा की बड़ी हिस्सेदारी है. सेलिब्रिटी नेटवर्थ के मुताबिक वाड्रा एयरक्राफ्ट के बिजनेस में भी हाथ आजमा चुके हैं.

रियल एस्टेट, ज्वेलरी एक्सपोर्ट, होटल, एविएशन के अलावा वाड्रा स्काई लाइट हॉस्पिटलिटी के भी मालिक है. इस कंपनी में उनकी मां उनकी पार्टनर हैं. वहीं रियल एस्टेट में डीएलएफ के अलावा वाड्रा के पास यूनिटेक की भी 20 फीसदी की हिस्सेदारी है. देश के चर्चित 2जी स्कैम में भी यूनिटेक का नाम आ चुका है.

आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत प्रावधानों के तहत जांच कर रही है. वाड्रा पर लंदन में 12, ब्रायन्स्टन स्क्वायर प्रॉपर्टी की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. हालांकि वाड्रा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को निराधार बताया है और इसे राजनीतिक कार्रवाई भी बताया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com