श्मशान घाट के मृ्तकों परिवारों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी : CM योगी

मुरादनगर श्मशान घाट में हुए हादसे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. सीएम योगी ने जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने का दिया आदेश दिया है. इसके साथ-साथ मृ्तकों के परिवारों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. कहा गया है कि पूरे नुकसान की भरपाई जिम्मेदार ठहराए जा रहे इंजीनियर और ठेकेदार से की जाएगी.

बता दें कि गाजियाबाद के मुरादनगर में बारिश के दौरान श्मशान घाट का लेंटर गिर गया था. इसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी. ये लोग अपने जाननेवाले के अंतिम संस्कार के लिए वहां पहुंचे थे. मामले में अबतक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी भी शामिल है, जिसे कल देर रात पकड़ा गया.

यूपी सरकार ने श्मशान घाट हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. वहीं इनमें आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी सीएम योगी ने निर्देश दिया है.

सीएम योगी की तरफ से ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का भी आदेश दिया गया है. डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि जब सितंबर में ही 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन (इंस्पेक्शन) करने का स्पष्ट निर्देश दिया हुआ था तो फिर चूक कैसे हो गई.

मुरादनगर के श्मशान घाट के लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत का मामले में ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी (Ajay Tyagi) पर 25000 का इनाम घोषित किया था. अजय त्यागी की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) की चार टीमें जगह-जगह दबिश दे रही थीं. सोमवार को देर रात आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अब तक तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com