OnePlus का ये शानदार फिटनेस बैंड 11 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च

OnePlus का फिटनेस बैंड 11 जनवरी को लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट से लॉन्चिंग डेट का खुलासा हुआ है। वही दूसरी तरफ OnePlus की तरफ से अपकमिंग फिटनेस बैंड का टीजर जारी कर दिया है। ट्वीटर पर OnePlus के पोस्ट से खुलासा हुआ है कि OnePlus फोन के बाद भारत में फिटनेस वियरेबल्स लॉन्च करेगी। ट्वीटर पोस्ट में OnePlus की तरफ से लिखा गया है कि  “The New Face of Fitness Coming Soon” इसके लिए OnePlus वेबसाइट पर नोटिफाई पेज को लाइव कर दिया गया है। OnePlus फिटनेस बैंड की टक्कर Xiaomi ब्रांड के फिटनेस बैंड Mi Band 5 से होगी। OnePlus के अपकमिंग फिटनेस बैंड में कुछ कमाल के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो आमतौर पर स्मार्टवॉच में देखने को मिलेते हैं। इस फिटनेस बैंड को करीब 2,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

क्या होगा खास 

लीक रिपोर्ट की मानें, तो OnePlus फिटनेस बैंड में 24/7 हर्ट रेट मॉनिटर और ब्लड सैचुरेशन मॉनिटर SpO2 की सुविधा दी जा सकती है। यह दोनों ही फीचर कोरोनाकाल में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। साधारण शब्दों में कहें, तो SpO2 खून में ऑक्सीजन की मात्रा को बताता है। कोविड-19 पॉजिटिव लोगों में तेजी से ऑक्सीजन की कमी होती है। ऐसे वक्त में यह डिवाइस काफी अहम हो जाती है। इसके अलावा OnePlus का अपकमिंग फिटनेस बैंड स्लीप ट्रैकिंग फीचर के साथ आएगा। इसमें 1.1 इंच का टच एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें कलर डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही फिटनेस बैंड कई कलर ऑप्शन वाले स्ट्रैप के साथ आएगा। फिटनेस बैंड 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। यह फिटनेस बैंड 5ATM और IP68 वाटर रेजिस्टेंस को सपोर्ट करेगा। मतलब डिवाइस धूल और पानी में जल्द खराब नही होगी। OnePlus फिटनेस बैंड में 13 एक्सरसाइज मोड दिये गये हैं। यह एक्सरसाइज मोड आउटडोर रन, साइकलिंग, क्रिकेट,  पूल सिम, योगा हो सकते हैं।  Shop Related Products

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com