दुखद : भारतीय बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा नेट प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल

भारतीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज में बढ़त बनाने के लक्ष्‍य के साथ तैयारियों में जुटी है. टीम को अब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में उतरना है. ये मुकाबला सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाना है. सिडनी में होने वाला तीसरा मुकाबला तय करेगा कि सीरीज किस टीम के पक्ष में जाएगी. हालांकि इस अहम मैच से पहले ही भारतीय टीम की चिंताएं तब बढ़ गईं जब उसके महत्‍वपूर्ण बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारानेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. दर्द से कराहते चेतेश्‍वर पुजारा को देखकर टीम के साथी खिलाड़ी भी दौड़कर उनके पास पहुंचे. चेतेश्‍वर पुजारा की कोहनी पकड़े तस्‍वीर भी सामने आई है.

दरअसल, चेतेश्‍वर पुजारा से इस सीरीज में जिस दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद थी, वैसा खेल अभी तक उनके बल्‍ले से देखने को मिला नहीं है. ऐसे में ये भारतीय बल्‍लेबाज सिडनी टेस्‍ट की तैयारियों में पूरे मन से जुटा हुआ है. हालांकि प्रैक्टिस के वक्‍त थ्रोडाउन के दौरान एक गेंद पुजारा की कोहनी पर जाकर लग गई. और बल्‍ला छोड़कर वह कोहनी पकड़कर बैठ गए.

हालांकि भारतीय टीम और उसके प्रशंसकों के लिए अच्‍छी बात ये रही कि पुजारा जल्‍द ही ठीक होकर प्रैक्टिस पर लौट आए. मगर एकबारगी तो टीम इंडिया की चिंता पुजारा की हालत देखकर बढ़ ही गई थी.

इन चार पारियों में से तीन में उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया है. पिछले दौरे पर ऑस्‍ट्रेलिया में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में पुजारा का योगदान काफी अहम था. तब पुजारा ने सीरीज में 521 रन बनाए थे. पिछले दौरे पर सिडनी टेस्‍ट में पुजारा के बल्‍ले से 193 रन निकले थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com