मेष : आज आपकी आय व व्यय दोनों ही समान रूप से बने रह सकते हैं, लेकिन निवेश के लिए समय अधिक अनुकूल है. क्या न करें- आज अपने दोस्तों के साथ कहीं जाने की योजना न बनाएं.
वृष : आज आपका मित्र आपकी आर्थिक रूप से मदद कर सकता है. आपके समक्ष जो खर्चे उभरकर सामने आएंगे, उन्हें आप रोकने में सफल रहेंगे. क्या न करें- आज आपकी कार्यक्षमता पर उंगली उठ सकती है.
मिथुन : आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. अचानक धन लाभ या धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- आज मन-मस्तिष्क को नियंत्रित रखें. साधना-उपासना का सहारा लें और प्रसन्न रहें.
कर्क : आज व्यावसायिक यात्राएं होंगी. अपनी समस्याओं का समाधान ख़ुद ही करें. क्या न करें- आज आप दूसरों के इस्तेमाल किए वस्त्रों को न पहनें. खासकर दूसरों के तौलिए का उपयोग तो बिल्कुल भी न करें.
सिंह : आज परिवार से संबंध ठीक-ठाक रहेगा. कारोबार से संबंधित कार्य संपन्न होंगे. कुछ प्रभावशाली लोगों से आपकी मुलाकात होगी. क्या न करें- आज मन-मस्तिष्क को नियंत्रित रखें.
कन्या : आज कारोबार के नए स्रोत सामने आएंगे. भाग्य पूरी तरह से साथ देने वाला है. अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है. क्या न करें- आज फैसलों के समय किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें.
तुला : आज कारोबार के क्षेत्र में एकाग्रता की कमी रह सकती है. हालांकि दोस्तों का सहयोग निश्चित रूप से प्राप्त होगा. क्या न करें- आज आलस्य का पूरी तरह से त्याग करना जरूरी है.
वृश्चिक : आज धार्मिक कार्य के आयोजन में आपकी भूमिका ज्यादा रहेगी. आपके मनोबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. क्या न करें- अपने कार्यों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करें.
धनु : यदि नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो प्रयास करें, सफलता मिल सकती है. कारोबार से जुड़े कार्य आरंभ करें. क्या न करें- आज प्रबंधन संबंधी कार्यों को अपने हाथ में लेने से परहेज करें.
मकर : अपनी पसंद का काम करने में सफल रहेंगे. परिवार के साथ यात्रा पर जाने का योग बन रहा है. आज कुछ नए दोस्त भी बनेंगे. क्या न करें- आज सेहत का समुचित ख्याल रखें. दोस्तों के साथ मेल-भाव बनाए रखें.
कुंभ : अधीनस्थों का सहयोग प्राप्त होगा. इससे कुछ हद तक आपका कार्यभार कम होगा. व्यापार के विस्तार में व्यय होना संभावित है. क्या न करें- उच्चाधिकारियों से सहयोग की उम्मीद न ही रखें तो बेहतर होगा.
मीन : आज यात्रा के कारण विश्राम करने का भरपूर मौका मिलेगा. प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलने की उम्मीद है. दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा. क्या न करें- आज कारोबार से संबंधित लक्ष्यों के प्रति आप कटिबद्ध रहेंगे.