सत्य घटना : एक किसान ने अपनी जायदाद का आधा हिस्सा अपने कुत्ते जैकी के नाम कर दिया

आमतौर पर पिता की जायदाद में बच्चों का अधिकार होता है, परंतु मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बाड़ीबाड़ा गांव में रहने वाले एक किसान ओम नारायण ने अपनी जायदाद का आधा हिस्सा अपने कुत्ते जैकी और आधा हिस्सा अपनी पत्नी चंपा के नाम कर दिया है। आखिर ऐसा क्या हुआ जो ओम नारायण ने अपने बेटों की जगह कुत्ते और पत्नी के नाम आधी- आधी जायदाद कर दी?

किसान ओम नारायण ने अपने बेटों के व्यवहार से तंग आकर पत्नी और कुत्ते के नाम अपनी जायदाद आधी-आधी करने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि ओम नारायण और उनके बेटों की बीच रोज विवाद होता था, जिसके चलते उन्होंने अपने बेटों को जायदाद का हिस्सेदार नहीं बनाया।

ओम नारायण ने कानूनी शपत्र पत्र बनाकर कुत्ते को अपनी जायदादा का वारिस घोषित किया है। ओम नारायण ने वसीयत में लिखा है कि ‘मेरी सेवा मेरी पत्नी और पालतू कुत्ता करता है इसलिए वह मुझे सबसे अधिक प्रिय हैं।

ओम नारायण ने वसीयत में आगे लिखा है कि मेरे मरने के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जायदाद के हकदार मेरी पत्नी चंपा वर्मा और पालतू कुत्ता होगा। कुत्ते की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस माना जाएगा।

ओम नारायण ने पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में अपने कुत्ते के नाम 2 एकड़ जमीन कर दी है। ओम नारायण के मरने के बाद परिवार में जो भी व्यक्ति कुत्ते की सेवा करेगा वो जायदाद उसे ही मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com