भारत दूसरे स्थान पर बरकरार, न्यूजीलैंड को फायदा

टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर स्वयं को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अगले साल होने वाले फाइनल में खेलने की दौड़ में बरकरार रखा है। भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है। भारत ने मेलबर्न में आठ विकेट से जीत के साथ 30 अंक हासिल किए। टीम के 390 अंक हैं और वह 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।

भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार और धीमी ओवर गति के लिए जुर्माने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम शीर्ष पर चल रही है। उसके 322 अंकों के साथ 76.6 प्रतिशत अंक हैं।बुधवार को पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर 101 रनों की जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। टीम को इस जीत से 60 अंक मिले और उसके 66.7 प्रतिशत अंक हो गए हैं।

भारत अंकों के आधार पर शीर्ष पर है, लेकिन आइसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र में व्यवधान के बाद पिछले महीने अंक प्रणाली में संशोधन किया था। अब शीर्ष दो टीमों का फैसला प्रतिशत अंकों के आधार पर होगा।

आइसीसी ने बुधवार को ट्वीट किया, न्यूजीलैंड ने स्वयं को आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की दौड़ में बरकरार रखा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में इंग्लैंड और पाकिस्तान शीर्ष पांच में शामिल हैं।

लीग चरण के अंत के बाद प्रतिशत अंकों के आधार पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में खेलेंगी। लीग की प्रत्येक सीरीज 120 अंकों की होती है। इसी के आधार पर सीरीज के प्रत्येक मैच के लिए समान अंक वितरित किए जाते हैं। यह दो टेस्ट की सीरीज में प्रत्येक मैच के लिए 60 से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक मैच के लिए 24 तक होते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com