सिडनी टेस्ट में खेलेगे यॉर्कर किंग भारतीय गेंदबाज टी नटराजन

इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए क्रिकेट जगत की नजर में आने वाले भारतीय गेंदबाज टी नटराजन के लिए आने वाले कुछ दिन बेहद खास होने वाले हैं. भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद नटराजन जल्द ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नटराजन को चोटिल उमेश यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना लगभग तय है. नटराजन ने इसी दौरे पर तीसरे वनडे मैच से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर से सबको प्रभावित किया था. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के लिए टी20 सीरीज के लिए जगह दी गई. हालांकि, नवदीप सैनी की पीठ में तकलीफ के बाद उन्हें वनडे टीम में भी जोड़ा गया था, जहां आखिरी वनडे में उन्होंने डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में नटराजन ने 70 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे.

टी20 सीरीज में नटराजन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में उन्होंने टीम की गेंदबाजी का अच्छे से नेतृत्व किया. 3 मैचों में 6 विकेट लेकर वह सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज थे. इसके चलते उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए रोक दिया गया था. अब भारतीय खेमे में तेज गेंदबाजों को लग रही चोट के कारण उनके लिए डेब्यू का रास्ता खुल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट में BCCI सूत्रों के हवाले से बताया है कि सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट में नटराजन का डेब्यू करना तय है. नटराजन को उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया जाएगा. उमेश को दूसरी पारी की शुरुआत में ही पिंडली (calf) में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह सिर्फ 3.3 ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे. चोट के चलते वह तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. हालांकि, चौथे टेस्ट में वह लौट सकते हैं.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पहले टेस्ट में चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने वाले मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि टेस्ट टीम में शार्दुल के अलावा पहले से ही नवदीप सैनी भी हैं, लेकिन तीसरे टेस्ट में इन दोनों की जगह नटराजन को मौका मिलना तय है, क्योंकि बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए विविधता लाएंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com