मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के कहर के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई नत्मस्तक

मेलबर्न टेस्ट में अगर जीत के रास्ते से ऑस्ट्रेलियाई टीम गुमराह हुई तो इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान रहा. बुमराह ने मैच में 6 विकेट चटकाते हुए उनकी कमर तोड़ने का काम किया. उन्हें हार की ओर धकेलने का रोल प्ले किया. बुमराह के चटकाए आधा दर्जन विकेट उन चंद वजहों में एक रहा जिसने भारत को सीरीज में कमबैक कराया.

बहरहाल, यहां बात सिर्फ मेलबर्न टेस्ट में उनकी गेंदबाजी की नहीं बल्कि उनके ओवरऑल गेंदबाजी और उसके औसत की है. बुमराह का गेंदबाजी औसत उन्हें टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट का बेहतरीन और खतरनाक गेंदबाज बनाता दिख रहा है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते 50 सालों में टेस्ट क्रिकेट में उनके जैसा औसत वाला गेंदबाज नहीं आया. यहां बात अगर बीते 50 साल की हो रही है तो इसमें 80 के दशक वाले वेस्टइंडीज के खतरनाक पेस अटैक से लेकर टेस्ट में आज के नंबर वन गेंदबाज पैट कमिंस तक शामिल हैं. बुमराह की धार रफ्तार के इन तमाम सौदागरों पर भारी है.

साल 1970 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों के बीच बुमराह का बॉलिंग औसत सबसे बेहतर है. 2018 में डेब्यू करने के बाद से अब तक बुमराह ने 16 टेस्ट खेलकर 20.68 की औसत से 76 विकेट चटकाए हैं. बुमराह के बाद 80 के दशक के वेस्टइंडीज के खतरनाक तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल का औसत सबसे शानदार है. मार्शल ने 1978 से 1991 के बीच 20.94 की औसत से 81 टेस्ट में 376 विकेट लिए हैं. इसी कड़ी में तीसरे नंबर पर मार्शल के ही साथी रहे गेंदबाज गार्नर हैं, जिनका औसत 20.97 का है और उन्होंने 1977 से 1987 के बीच 58 टेस्ट में 259 विकेट चटकाए हैं. चौथे नंबर पर भी वेस्टइंडीज के ही एक और तेज गेंदबाज कॉर्टली एंब्रोज हैं. इनका औसत 20.99 का है और इन्होंने 1988 से 2000 के बीच 98 टेस्ट में 405 विकेट लिए हैं.

टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी औसत में पहले नंबर पर बुमराह और फिर लगातार 3 वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के रहने के बाद 5वें नंबर पर मौजूदा वक्त के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं. कमिंस 2011 में अपने डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा 153 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज है. पर इस दौरान उनका औसत 32 टेस्ट में 21.51 का रहा है.

बुमराह का औसत सिर्फ ओवरऑल ही शानदार नहीं है. बल्कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भी वो इस मामले में नंबर वन है. डेल स्टेन और मॉर्ने मॉर्केल सरीखे गेंदबाजों पर उनका औसत भारी है. साल 2000 के बाद यानी पिछले 20 सालों में बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सबसे शानदार गेंदबाजी औसत वाले विदेशी गेंदबाज हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 20.75 की औसत से इस दौरान 28 विकेट झटके हैं. वहीं क्रिस ट्रेमलेट 24.61 और डेल स्टेन 28.77 की गेंदबाजी औसत के साथ बुमराह के बाद खड़े नजर आते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com