केंद्रीय कृषि कानूनों पर किसान और सरकार के बीच की लड़ाई को एक महीना पूरा हो चुका है, लेकिन न तो सरकार झुकने को तैयार है और न ही किसान पीछे हटने को. हालांकि, सरकार की तरफ से बातचीत के लिए भी कई बार प्रस्ताव भेजे चुके हैं, लेकिन किसानों ने उनमें सही एजेंडा ने होने का हवाला देकर ठुकरा दिया है.
केंद्र के इसी तरह के एक और प्रस्ताव को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक जारी है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि समाधान निकालना किसान के हाथ में नहीं है, समाधान सरकार निकालेगी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, BKU नेता राकेश टिकैत ने कहा, “समाधान निकालना किसान के हाथ में नहीं है, समाधान सरकार निकालेगी. किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे हैं. किसान हारेगा तो सरकार हारेगी और किसान जीतेगा तो सरकार जीतेगी.”
बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर जारी इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल वाले भाषण पर भी चर्चा की जाएगी और उस पर किसान मोर्चा की तरफ से प्रतिक्रिया दी जाएगी.