मध्यप्रदेश के किसान मनोज से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग आज किसान आंदोलन के नाम पर बैठे हैं, वही लोग पहले गुजरात में विरोध किया करते थे।
मनोज ने बताया कि इस बार उन्होंने अपनी सोयाबीन की फसल एक निजी कंपनी को बेची, जिससे उन्हें अधिक पैसा मिला और उसी दिन भुगतान भी मिल गया।
ओडिशा के एक किसान से प्रधानमंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर बात की और उसके फायदे पूछे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी की सरकार ने किसानों को सस्ते में कर्ज देने की शुरुआत की थी, हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं।
हरियाणा के किसान ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे पहले धान की खेती करते थे, अब बागवानी करते हैं। महाराष्ट्र के किसान गणेश ने प्रधानमंत्री ने खेती और पशुपालन के अनुभव साझा किए।