पंजाब में बड़ा खुलासा, गैरकानूनी तरीके से बनाए जा रहे थे ड्रोन, दिल्‍ली के 2 युवक हिरासत, पुरजे मिले

 पंजाब में भारत-पाकिस्‍तान बार्डर क्षेत्र में सीमा पार से ड्रोन के माध्‍यम से  हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। भारत में ही पुरजों से ड्रोन बनाने का पता चला है। भारत-पााकिस्‍तान सीमा के घरिंडा क्षेत्र से 15 दिसंबर को बरामद ड्रोन मामले में पंजाब पुलिस ने दिल्ली के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दोनों अवैध रूप से ड्रोन बनाने का काम कर रहे थे। दोनों के पास से ड्रोन बनाने के पुरचे भी मिले हैं। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों को दिल्ली के किस क्षेत्र से पकड़ा गया है।

अमृतसर से बरामद ड्रोन को जांच के लिए मोहाली फोरेंसिक लैब भेजा

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता खुद ड्रोन मामले को देख रहे हैं। बार्डर जोन के आइजी सुरिंदरपाल सिंह परमार और एसएसपी देहाती ध्रुव दहिया भी दिल्ली में आपरेशन कर रही टीम के संपर्क में हैं। सोमवार को पुलिस इस मामले में आधिकारिक रूप से जानकारी दे सकती है।

गौरतलब है कि 15 दिसंबर को पुलिस ने अमृतसर के गांव चक मिश्री खां के रहने वाले लखबीर सिंह व अजनाला रोड क्षेत्र के बचित्तर सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से ड्रोन बरामद किया था। आरोपितों ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने ड्रोन पाकिस्तान से हथियार व हेरोइन की खेप मंगवाने के लिए खरीदा था। जेल में बंद नशा तस्कर सिमरनजीत सिंह, सुरजीत सिंह, सरबजीत सिंह और विक्रमजीत सिंह ने उन्हें ड्रोन खरीदने के लिए धन का बंदोबस्त करके दिया था। वे पाकिस्तान के तस्करों व संपर्क में थे। बाद में पुलिस ने चारों के कब्जे से चार मोबाइल भी बरामद किए थे।

जांच में पता चलेगा कहां-कहां उड़ाया गया ड्रोन

पुलिस ने ड्रोन को जांच के लिए मोहाली स्थित फोरेंसिक लैबोरेटरी में भेज दिया है। इससे पता चल पाएगा कि ड्रोन को कहां-कहां उड़ाया गया है। इस बीच लखबीर सिंह और बचित्तर सिंह का पांच दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पास पेश किया। उनका रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही फताहपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए सिमरनजीत ¨सह, सुरजीत ¨सह, सरबजीत सिंह और विक्रमजीत सिंह का पुलिस रिमांड भी बढ़ा दिया है।  

गुरदासपुर में सीमा पर फिर दिखा ड्रोन, 18 राउंड फायरिंग

दोरांगला (गुरदासपुर): भारत-पाक सीमा की बार्डर आब्जर्विग पोस्ट (बीओपी) चक्कर के दोरांगला क्षेत्र में शनिवार को एक पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन पर बीएसएफ जवानों ने 18 राउंड फायरिंग की। इसे बाद ड्रोन पाक की तरफ लौट गया। बीएसएफ के डीआइजी राजेश शर्मा ने बताया कि 58 बटालियन के जवानों ड्रोन को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के सहयोग से सीमा पर सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उन्होंने कहा कि सीमा पार से लगातार धुंध का फायदा उठा कर नशे की खेप और हथियार भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com