इस वर्ष लॉन्च हुए ये शानदार फोल्डेबल फोन, जाने कीमत सहित स्पेसिफिकेशन

 कोरोनावायरस की वजह से साल 2020 भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इसके बावजूद सैमसंग और मोटोरोला ने अपने शानदार फोल्डेबल फोन लॉन्च किए हैं। आज हम यहां आपको दोनों कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमतें प्रीमियम रेंज में हैं। आइए इन फोल्डेबल डिवाइस पर डालते हैं एक नजर…

Samsung Galaxy Z Fold 2

कीमत: 1,49,999 रुपये

Samsung Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन में 7.6 इंच की फुल HD+ फोल्डेबल डायनमिक एमोलेड इनफिन्टिव O डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश्ड रेड 120Hz होगा, जबकि ऑस्पेक्ट रेश्यो 22.5:18 होगा। वहीं डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1768/2208 पिक्सल होगा। फोन में 6.2 इंच की एक सुपर एमोलेड इन्फिनिटिव फ्लेस डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 816/2260 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेश्यो 25:9 है। Galaxy Z Fold 2 में 4500mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर Snapdragon 865+ प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। Samsung Galaxy Z Fold 2 में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI 2.5 दिया गया है। 

आगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Samsung Galaxy Z Fold 2 के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 12MP होगा, जिसे f/1.8 अपर्चर के साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 960 फ्रेम पर सेंकेड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। वही सेल्फी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए Galaxy Z Fold 2 के कवर स्क्रीन के साथ ही मेन स्क्रीन पर 10MP का कैमरा दिया जाएगा।

Motorola Razr 5G 

शुरुआती कीमत: 84,999 रुपये   

Motorola Razr 5G कंपनी का फोल्डेबल फोन है और इसमें दो स्क्रीन मौजूद हैं। फोन में 6.2 इंच का मेन स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2142×876 पिक्सल है। वहीं इसे फोल्ड करने के बाद 800×600 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 2.7 इंच की स्क्रीन मौजूद है। इसमें यूजर्स को फोटोग्राफी के लिए 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। जबकि फोल्ड होने पर यूजर्स 20MP कैमरे का उपयोग कर सकते हैं।

Motorola Razr 5G फोल्डेबल फोन 2.3GHz Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 5G मॉडल् इंटीग्रेटेड है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। लेकिन एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नदारद है। पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 2,800mAh की बैटरी मिलेगी। जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

2021 में लॉन्च हो सकते हैं इन कंपनियों के फोल्डेबल फोन

Xiaomi का फोल्डेबल फोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अगले साल यानी 2021 में अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है। इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसके डिजाइन और फीचर की जानकारी मिली है। इन रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी के फोल्डेबल फोन का डिजाइन मोटोरोला रेजर से मिलता-जुलता होगा। साथ ही इस हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा फोल्डेबल फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Vivo का फोल्डेबल फोन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo नए साल में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है। वीवो के फोल्डेबल फोन का डिजाइन Galaxy Fold से मिलता-जुलता होगा। साथ ही इस डिवाइस लेटेसेट फीचर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि वीवो ने इस साल फरवरी में स्टाइलस पेन वाले फोल्डेबल फोन का डिजाइन पेटेंट करवाया था।Shop Related Products

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com