गृह मंत्री ने अमित शाह ने कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि मैं महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर की मिट्टी को अपने माथे से स्पर्श कर पाया। वह खुशी-खुशी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बलिदान देते हुए फांसी पर चढ़ गए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुदीराम बोस के पश्चिमी मिदनापुर स्थित पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें पुष्पांजिल अर्पित की। इसके अलावा शाह ने बोस के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की और उन्हें मानद माला पहनाकर सम्मानित किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर के सिद्धेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ भाजपा महासचिव और बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
पश्चिम बंगाल में अगले चंद माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राज्य में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इससे टीएमसी में खलबली मच गई है।
ये बागी विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं और मंत्रियों के लगातार दौरे हो रहे हैं।