ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी फाइजर की कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट देखने को मिला है।अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) इसकी जांच कर रहा है। एफडीए के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार इस हफ्ते अमेरिकी कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक की वैक्सीन देने के बाद लोगों में पांच तरह की एलर्जी देखने को मिली है। एफडीए के सेंटर फॉर बायोलॉजिक्स इवैल्यूएशन एंड रिसर्च के निदेशक डॉ.पीटर मार्क्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अलास्का सहित कई राज्यों में एलर्जी की सूचना मिली है।

मार्क्स ने यह भी कहा कि पॉलीइथाइलीन ग्लाइकॉल (PEG) नाम का एक रसायन इस एलर्जी का कारण हो सकता है। इसका इस्तेमाल फाइजर की वैक्सीन में हुआ है। देश में शुक्रवार को मॉडर्ना की वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के मंजूरी मिली। इस वैक्सीन में भी इसका इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि पेग से एलर्जी की सामान्य हो सकती है। अलास्का में सामने आए मामले पिछले सप्ताह ब्रिटेन में दर्ज किए गए दो मामलों के समान हैं।
ब्रिटेन के चिकित्सा नियामक ने कहा है कि किसी को अगर एनाफिलेक्सिस, दवा या भोजन से एलर्जी रही है तो उसे फाइजर-बायोएनटेक COVID-19 वैक्सीन नहीं दी जाएगी। वहीं अमेरिकी एफडीए प्रशासन ने कहा है कि एलर्जी वाले अधिकांश अमेरिकियों पर वैक्सीन का दुष्प्रभाव नहीं होगा। इसने कहा कि जिन लोगों को पहले टीकाकरण या इस वैक्सीन में इस्तेमाल किसी चीज से एलर्जी है, उन्हें यह वैक्सीन नहीं लेना चाहिए।
महामारी के कारण तीन लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
शुक्रवार को, एफडीए ने कहा कि मॉडर्ना वैक्सीन में इस्तेमाल किसी भी चीज से एलर्जी वाले व्यक्तियों को यह टीका नहीं दिया जाना चाहिए। बता दें कि अमेरिका दुनिया का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां अब तक एक करोड़ 71 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। वहीं इस महामारी के कारण तीन लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal