रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। राजनाथ सिंह ने बैठक में बताया कि 28,000 करोड़ रुपये के अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी.
इसमें से 27,000 करोड़ रुपये के अधिग्रहण को भारतीय उद्योग से प्राप्त किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी।
रक्षा मंत्री ने आगे बताया कि 25,000 करोड़ रुपये मूल्य के पांच मामले स्वदेशी डिजाइन विकास और निर्माण श्रेणी के तहत अनुमोदित किए गए हैं।
विशेष तौर पर उल्लेखनीय मामले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से डिजाइन किए गए हैं।