नीतीश कुमार जी शराबबंदी कानून की सख्ती की वजह से जेल में बंद गरीब लोगों की जमानत की व्यवस्था कराएं : जीतन राम मांझी

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसके बाद बिहार की राजनीति फिर से गरमा गई है। जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से शराबबंदी कानून को लेकर एक मांग की है। 

गुरुवार को मांझी ने एक ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि वो शराबबंदी कानून की सख्ती की वजह से जेल में बंद गरीब लोगों की जमानत की व्यवस्था कराएं। शराबबंदी के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई भी दी।

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार से अनुरोध है कि वैसे गरीब जो शराबबंदी कानून के तहत छोटी गलती के लिए तीन महीने से जेल में बंद हैं , उनकी जमानत की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। उनके परिवार के मुखिया के जेल में बंद रहने के कारण उनके बच्चे भूखे हैं।

बता दें कि बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी कानून लागू है और इसके तहत सजा और जेल का प्रावधान है। मांझी की यह मांग ऐसे समय में आई है, जब बिहार में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने इस कानून को खत्म करने की मांग की है।

मांझी के ट्वीट पर जदयू ने सफाई दी है। जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि मांझी एनडीए का हिस्सा हैं। उन्होंने जो मांग रखी है, उस पर सभी घटक के नेता विचार करेंगे। शराबबंदी कानून बिहार को बदलने वाला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com