लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच तनाव बरकरार है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की माने तो हम लद्दाख में गतिरोध की स्थिति में हैं और चीन के तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में कुछ डेवलेपमेंट चल रहा है. सोमवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं.
कोलकाता में सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमारे सिस्टम में युद्ध लड़ने की तकनीक का भविष्य देखा जाए. हमें उत्तरी सीमाओं पर किसी भी खतरे या चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्याप्त बल मिला है.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हमने चीनी पक्ष के लद्दाख स्वायत्त में कुछ गतिविधियों पर ध्यान दिया है. हम इन सभी डेवलेपमेंट पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. हमने अपने पक्ष में कुछ कदम भी उठाए हैं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम किसी भी चुनौती से पूरी तरह से निपटने के लिए तैयार हैं.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि बल के आधार पर, हम (भारत और चीन) बराबर हैं, लेकिन अब हम तकनीक पर काम कर रहे हैं और सीमाएं सुरक्षित हैं. युद्ध के लिए सेना के पास 15 दिन का गोला-बारूद होने के सवाल पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सभी बलों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार होने का निर्देश दिया गया है.