किसानों आंदोलन बढ़ता देख सरकार ने कुछ देर बाद कृषि मामलों की जीओएम की बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे। बैठक के लिए केंद्रीय कृषि तोमर अमित शाह के घर पहुंच चुके हैं।
टिकरी बॉर्डर पर भी किसान अनशन पर बैठे हैं। ऑल इंडिया किसान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष बाल करण सिंह ब्रार ने इस मौके पर कहा कि सरकार हमारी मांगों को लेकर जिद पर अड़ी है। यह उन्हें जगाने का एक प्रयास है।
किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
भाकियू(भानु) के आंदोलन से पीछे हटने के बाद किसान आंदोलन में फूट पड़ने की बात कही जा रही है। यह सवाल जब भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से पूछी गई तो उन्होंने कहा कि किसानों में कोई फूट नहीं है।
भाकियू(भानु) के तीन नेताओं ने यूनियन से इस्तीफा दे दिया क्योंकि वह अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के समझौता करने वाली बात से आहत थे।