नई दिल्ली: Oppo ने अपने Reno 5 5G सीरीज के दो स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिए हैं. इसमें Oppo Reno 5 5G और Oppo Reno 5 Pro 5G शामिल हैं. दोनों ही स्मार्टफोन खूबसूरत डिजाइन और शानदार फीचर्स से लैस है. इन्हें Snapdragon और MediaTek प्रोसेसर पर पेश किया गया है. फिलहाल इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया है लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही अन्य देशों में भी दस्तक देंगे.
इन दोनों स्मार्टफोन के बीच सबसे बड़ा अंतर चिपसेट का है. ओप्पो रेनो 5 जी में Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है. वहीं Oppo Reno 5 Pro 5G फोन MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर सपोर्ट के साथ उपलब्ध है. फोन समान मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किए गए हैं. दोनों फोन 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट और 2GB रैम+ 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होंगे.
जानिए दोनों फोन की कीमत–
अगर कीमत की बात करें, तो Oppo Reno 5 स्मार्टफोन 8GB वैरियंट को CNY 2,700 (लगभग 30,500 रुपये), जबकि 12GB वैरियंट की कीमत CNY 3,000 (लगभग 33,800 रुपये) है. Oppo Reno 5 Pro 5G, 8GB रैम वेरिएंट के लिए CNY 3,400 (लगभग 38,800 रुपये) जबकि 12GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,800 (लगभग 42,800 रुपये) है.
स्पेसिफिकेशंस–
ओप्पो के Reno 5 Pro में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है वहीं Oppo Reno 5 में 6.43 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. दोनों फोन के डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है. अगर कैमरे की बात की जाए तो 64MP का प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है.
फोन में 4,300mAh की बैटरी मिलती है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Oppo Reno5 Pro 5G और Oppo Reno5 5G दोनों ही 18W तक की स्पीड के साथ रिवर्स चार्ज को सपोर्ट करते हैं.