गुरुवार को बंगाल दौरे के अंतिम दिन अपने काफिले पर हमले के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य के दक्षिण 24 परगना में सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘यहां आने के दौरान रास्ते में जो दृश्य देखने को मिला है, वह इस बात सबूत है कि बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है। मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी।’
गौरतलब है कि सूबे के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया। उनके दो दिनी बंगाल दौरे को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की और पथराव किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा,’आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है। आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं। टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।’
नड्डा ने कहा, ‘कैलाश विजयवर्गीय जी, राहुल सिंहा जी को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए। मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो। उन्होंने कहा, इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। विपक्ष को कुचल देने का इनका जो विचार है, मैं इस विचार को कुचलने के लिए आपसे प्रजात्रंत के लिए आह्वान करता हूं।’
भाजपा अध्यक्ष ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘बंगाल संस्कृति, सभ्यता के लिए जाना जाता है, लेकिन ममता जी ने जिस तरह का कृत्य किया है, जिस तरह से वो सरकार चला रही हैं, उन्होंने बंगाल को आज नीचे लाने का काम किया है। हमें बंगाल को फिर ऊपर उठाना है और सोनार बांग्ला बनाना है।’
नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, ‘यहां पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो रहा है। हमें इसे रोकना है और यहां कमल खिलाना है। कल से मैं देख रहा हूं, यहां प्रशासन नाम की चीज ही नहीं है। अगर केंद्रीय सुरक्षा बल न हो तो बंगाल में घूमना ही मुश्किल हो जाए। मैं समझ सकता हूं कि कार्यकर्ताओं की क्या हालत होती होगी।
भाजपा अध्यक्ष ने अम्फान चक्रवात को लेकर राज्य सरकार को दी गई राशि में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, ‘अम्फान चक्रवात के समय एक हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने एडवांस दिया था। वो पैसा खर्च नहीं हुआ और उसमें भ्रष्टाचार हुआ।
उन्होंने कहा, आपने चुनाव में टीएमसी की छुट्टी करनी है और भाजपा की सरकार बनानी है, ताकि करीब 70 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, आज रास्ते में मैंने देखा कि साधारण आदमी भी हमारा अभिनंदन कर रहा था। यहां ये लोग परिवर्तन चाहते हैं, ये लोग ममता सरकार से ऊब चुके हैं। जनता त्रस्त है, टीएमसी से ये छुटकारा चाहते हैं। ये सभी लोग भाजपा के स्वागत के लिए आतुर हैं।