कहीं आप भी तो नहीं पहनते अत्यधिक टाइट जीन्स, हो सकते हैं ये 4 नुकसान

इन दिनों ज्यादातर लोगों की पहली पसंद जींस ही है। ये एक ऐसा परिधान है, जो इस समय फैशन में है और जिसे हर कोई पहनना पसंद करता है। किन्तु कुछ लोग स्टाइलिश दिखने के लिए स्किन टाइट जींस पहनना पसंद करते है। अगर आप भी टाइट जींस पहनते है, तो आपको इससे होने वाले नुकसान के संबंध में अवश्य जानना चाहिए।

सेहत को ये 4 नुकसान हो सकते हैं –

1 -टाइट जींस पहनने के कारण महिलाओं को कमर से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बहुत ज्यादा टाइट जींस पूरा दिन पहने रहने से कमर दर्द के अलावा धीरे-धीरे स्लिप डिस्क होने के आसार भी बढ़ जाते हैं।

2 -टाइट जींस पहनने से वेरिकोज वैन (Varicose Veins) बीमारी होने की आशंका रहती है, जिसमें बढ़ी हुई नसें, जो अमूमन पर पैरों और तलवों में दिखती हैं। इसके अलावा टाइट जींस की वजह से पैरों में ऐंठ की समस्या भी बढ़ सकती है।

3 -टाइट जींस पहनने से शरीर में खून का संचार अवरुद्ध हो सकता है, जिससे कई अन्य समस्याएं हो सकती है।

4 -ऐसा भी माना जाता है कि टाइट जींस पहनने से गर्भाशय का संकुचन और बांझपन की आशंका भी बढ़ सकता है। साथ ही टाइट होने की वजह से पेट पर काफी जोर पड़ता है जो आगे चलकर समस्या उत्पन्न कर सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com