सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण की जिंदगी शादी के बाद बदल गई है. जो एक्टर कुछ महीने पहले तक पैसों की तंगी से परेशान नजर आ रहे थे, अब शादी के बाद उन्होंने अपना हर सपना पूरा करना शुरू कर दिया है.

श्वेता संग शादी के बाद आदित्य ने अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है. पांच बेडरूम वाले इस आलीशान अपार्टमेंट में आदित्य कुछ ही महीनों में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं.
मजे की बात ये है कि आदित्य ने ये अपार्टमेंट अंधेरी में खरीदा है, वो भी उस जगह पर जहां से उनके पिता उदित नारायण का घर सिर्फ कुछ ही बिल्डिंग दूर है. इस वजह से आदित्य भी खासा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.
अपने इस नए घर के बारे में आदित्य ने विस्तार से बताया है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है- मैंने अंधेरी में एक नया 5 BHK खरीदा है. ये मेरे माता-पिता के घर से सिर्फ तीन बिल्डिंग दूर है. तीन-चार महीनों में हम शिफ्ट हो जाएंगे.
वहीं क्योंकि कुछ समय पहले तक आदित्य पैसों की कमी बता रहे थे, इस वजह से ये सवाल आना लाजिमी है कि उनके पास इतने पैसे अब कैसे आए. इस बारे में आदित्य ने बताया है- मैं इस घर के लिए कई सालों से सेव कर रहा हूं.
आदित्य के मुताबिक उन्होंने ये नया अपार्टमेंट लॉकडाउन से पहले ही खरीद लिया था. वे लंबे समय से पैसे बचा रहे थे. उन्होंने पहले से ही ये अपार्टमेंट खरीदने का मन बना रखा था.
सिंगर की श्वेता संग शादी की बात करें तो 1 दिसंबर को ये शादी के बंधन में बंध गए थे. कोरोना की वजह से शादी में सिर्फ परिवार वालों ने ही शिरकत की थी. सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल रहे.
आदित्य-श्वेता की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों पहली बार साल 2010 में फिल्म शापित के दौरान मिले थे. उस मुलाकात के बाद से ही दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और अब दोनों ने शादी कर ली.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal