कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में इसकी कमी को पूरा करने के लिए रोजाना धूप में बैठना चाहिए. कई कोरोना संक्रमित मरीज इसके जोखिमों को लेकर भयभीत हो जाते हैं और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों को इम्यूनिटी (Immunity) बेहतर करने के लिए डॉक्टर विटामिन डी (Vitamon-D) का सेवन करने की सलाह देते हैं. यह इकलौता विटामिन है, सूरज की रोशनी से प्राप्त होता है. दरअसल सूर्य की रोशनी की मौजूदगी में ही शरीर में विटामिन डी का निर्माण होता है. यह मानव शरीर के लिए बहुत आवश्यक है. वैसे तो यह शरीर में सूरज के संपर्क में प्रतिक्रिया के रूप में बनता है, लेकिन कुछ खाद्य पदार्थों या सप्लीमेंट के जरिए भी इसकी पूर्ति की जा सकती है. आइये जानते हैं विटामिन डी शरीर के लिए क्यों जरूरी है-
डायबिटीज के रोगियों के लिए है वरदान–
विटामिन डी के कारण ही शरीर में हड्डियों और दांत स्वस्थ रहते हैं. यह टाइप-1 डायबिटीज जैसी कई बीमारियों से भी बचने में मदद करता है. विटामिन डी सिर्फ एक विटामिन नहीं है, बल्कि एक हार्मोन भी है. विटामिन ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जिन्हें मानव शरीर निर्माण नहीं कर पाता है. रोजमर्रा में हम जो खाते हैं, उसी से शरीर को विटामिन की आपूर्ति होती है, जबकि प्राकृतिक रूप से विटामिन डी केवल सूर्य की रोशनी से प्राप्त होता है.
कोरोना संक्रमितों के लिए जरूरी है विटामिन डी–
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए विटामिन डी का सेवन बेहद जरूरी होता है क्योंकि यह हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देता है. myUpchar के अनुसार, कोरोना संक्रमित व्यक्ति में लीवर, हृदय, फेफड़े, मष्तिष्क और नर्वस सिस्टम ज्यादा प्रभावित होते हैं और यदि विटामिन डी शरीर में पर्याप्त मात्रा में रहेगा तो शरीर के इन अंगों को कोरोना वायरस ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा. यह वायरस डायबिटीज मरीज के लिए भी काफी खतरनाक है. विटामिन डी शरीर में इंसुलिन के लेवल को नियमित करता है और डायबिटीज मैनेजमेंट को सपोर्ट करता है. ये फेफड़े की कार्यक्षमता और दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
शरीर में ऐसे बढ़ाएं विटामिन डी का स्तर–
विटामिन डी का स्तर कई पोषक तत्वों के सेवन करने और सूर्य की रोशनी की मदद से बढ़ा सकते हैं. फैटी फिश जैसे सैल्मन, मैकेरल और टूना के सेवन से विटामिन डी की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है. अंडे की जर्दी के सेवन से भी शरीर में विटामिन डी की मात्रा को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा मशरूम, पाश्चराइज्ड दूध, अनाज और जूस के सेवन से भी विटामिन डी मिलता है.
पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी पाने के लिए जरूर करें ये काम–
शरीर में विटामिन डी की पर्याप्त या उचित मात्रा के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए. जिन लोगों में विटामिन डी की कमी होती है, उनके लिए इसका सेवन करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है.