Realme के नए स्मार्टफोन दौड़ की हुई घोषणा, मिलेगा Snapdragon 888 5G का सपोर्ट

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने मंगलवार को नए स्मार्टफोन Race का ऐलान कर दिया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 888 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। इसका ऐलान Qualcomm Snapdragon की दो दिवसीय टेक डिजिटल समिट में हुआ। Realme इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने कहा कि हमें गर्व है कि हम पहली ऐसी स्मार्टफोन कंपनी बनने जा रहे हैं, जो सबसे पहले Snapdragon 888 चिपसेट वाले स्मार्टफोन को लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि हमने साल 2021 तक भारत में ज्यादा से ज्यादा 5G डिवाइस को पेश करने की बात कही थी, हम उस बात पर उतरने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। 

Realme लाएगी नया 5G स्मार्टफोन  

बता दें कि Realme पहली ऐसी स्मार्टपोन निर्माता कंपनी थी, जिसके स्मार्टफोन में सबसे पहले Qualcomm Snapdragon 865 5G मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था। Realme X50 Pro 5G भारत का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन था, जिसमें इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया। कंपनी का दावा है कि Snapdragon 888 चिपसेट लिमिटलेस संभावनाओं के साथ आता है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग कनेक्ट होंगे। यह दुनिया का फास्ट, स्मूथ 5G एक्सपीरिएंस का एहसास कराएगा। खासकर गेमिंग, वीडियो और कम्यूनिकेशन में अपार संभावना है। Realme की तरफ से भारत में कई सारे स्मार्टफोन को अलग-अलग प्राइस प्वाइंट पर लॉन्च किया। यह सभी एंट्री लेवल फ्लैगशिप स्मार्टफोन थे।

Realme X50 Pro 5G

भारत का पहला 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G था। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वही 8GB रैम 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट 44,999 रुपये में आता है। Realme X50 Pro 5G में 6.44 इंच का ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Samsung के Super AMOLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 65W का सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो फोन को महज 35 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। फोन में 4,200mAh की ड्यूल सेल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। नेटवर्क कैपेसिटी की बात करें तो इसमें WiFi 6 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 10 पर आधारित Realme UI 1.0 पर रन करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com