मार्गशीर्ष माह में पूजें दक्षिणावर्ती शंख, जानिए विधि एवं शुभ मंत्र

धर्म शास्त्रों के अनुसार सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए शंख को अपने घर में स्थापित करना चाहिए। माना जाता है कि अगहन (मार्गशीर्ष) के महीने में शंख पूजन का विशेष महत्व है। अगहन के महीने में किसी भी शंख को भगवान श्रीकृष्ण का पंचजन्य शंख मान कर उसका पूजन-अर्चन करने से मनुष्‍य की समस्त इच्छाएं पूरी होती हैं। विष्णु पुराण के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान प्राप्त हुए 14 रत्नों में से ये एक रत्न है शंख। प्रतिदिन घर में शंख पूजन करने से जीवन में कभी भी रुपए-पैसे, धन की कमी महसूस नहीं होती। इसके अलावा दक्षिणावर्ती शंख को लक्ष्मी स्वरूप कहा जाता है। इसके बिना लक्ष्मी जी की आराधना पूरी नहीं मानी जाती है। अगहन मास में खास तौर पर लक्ष्मी पूजन करते समय दक्षिणावर्ती शंख की पूजा अवश्य करनी चाहिए। 

शंख पूजन सामग्री की सूची :
 * दक्षिणावर्ती शंख* कुंमकुंम,* चावल,* जल का पात्र,* कच्चा दूध,* एक स्वच्छ कपड़ा,* एक तांबा या चांदी का पात्र (शंख रखने के लिए)* सफेद पुष्प,* इत्र,* कपूर,* केसर,* अगरबत्ती,* दीया लगाने के लिए शुद्ध घी,* भोग के लिए नैवेद्य* चांदी का वर्क आदि। 

कैसे करें पूजन – * प्रात: काल में स्नान कर स्वच्छ धुले हुए वस्त्र धारण करें। * पटिए पर एक पात्र में शंख रखें। * अब उसे कच्चे दूध और जल से स्नान कराएं। * अब स्वच्छ कपड़े से उसे पोंछें और उस पर चांदी का वर्क लगाएं। * तत्पश्चात घी का दीया और अगरबत्ती जला लीजिए। * अब शंख पर दूध-केसर के मिश्रित घोल से श्री एकाक्षरी मंत्र लिखें तथा उसे चांदी अथवा तांबा के पात्र में स्थापित कर दें। * अब उपरोक्त शंख पूजन के मंत्र का जप करते हुए कुंमकुंम, चावल तथा इत्र अर्पित करके सफेद पुष्प चढ़ाएं। * नैवेद्य का भोग लगाकर पूजन संपन्न करें। 

अगहन मास में निम्न मंत्र से शंख पूजा करनी चाहिए।

* त्वं पुरा सागरोत्पन्न विष्णुना विधृत: करे।

निर्मित: सर्वदेवैश्च पाञ्चजन्य नमोऽस्तु ते।

तव नादेन जीमूता वित्रसन्ति सुरासुरा:।

शशांकायुतदीप्ताभ पाञ्चजन्य नमोऽस्तु ते॥

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com