हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही की खबर सामने आई है. यहां मलकापेट में 69 बूथों के बैलट पेपर से सीपीएम का चुनाव चिह्न ही गायब था. इसके बाद प्रशासन ने 69 बूथों पर चुनाव रद्द कर दिया है. इन बूथों पर 3 दिसंबर को फिर से चुनाव कराया जाएगा. GHMC चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर को आएंगे.
GHMC चुनाव के दौरान ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की सीमा में आए तेलंगाना के परिवहन मंत्री पी अजय कुमार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. इसके बाद पुलिस बुलाने की नौबत आ गई. बता दें कि चुनाव आयोग ने चुनाव क्षेत्र में बाहरी लोगों, विधायकों और सासंदों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है.
बावजूद इसके कुकाटपल्ली क्षेत्र में अजय कुमार टहलते हुए पाए गए थे. उन्हें देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. बाद में पुलिस यहां पुलिस पहुंची और उन्हें सुरक्षित निकाला.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान जारी है. हालांकि मतदान की रफ्तार सुस्त है. 11 बजे तक मात्र 8.90 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है.