ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवरों में 208/1 रन बनाए हैं. एरॉन फिंच (96) और स्टीव स्मिथ (27) क्रीज पर हैं. डेविड वॉर्नर (69 रन, 76 गेंदें, 6 चौके) को मो. शमी की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल ने लपका.
डेवड वॉर्नर-एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी ने 156 रन जोडे़. वॉर्नर ने 54 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी. यह उनका वनडे इंटरनेशनल करियर का 22वां अर्धशतक रहा. इससे पहले फिंच ने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वनडे में यह उनकी 28वें फिफ्टी है.
17 रन बनाते ही फिंच ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 5000 रन पूरे कर लिये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर (115 इनिंग्स) के बाद यह सबसे तेज 5000 रनों (126 इनिंग्स) का आंकड़ा है.
मेजबान टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पहला ओवर डाला. दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने आगाज किया.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर शुरुआती वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की ओर से पारी का आगाज शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल करेंगे. मनीष पांडे, शुभमन गिल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर और टी. नटराजन प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल मिशेल मार्श की जगह स्टीव स्मिथ ने ली है.
नई जर्सी और कोरोना काल में नए माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है. भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में मैदान पर उतरी है.