देश में कोरोना मरीजो की संख्या 9266706 पहुची अब तक 135223 लोगों की हो चुकी मौत : केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग

कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर देश और दुनिया पर देखने को मिल रहा है। भारत में दैनिक मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है। गुरुवार को कोरोना वायरस के 44,489 नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, इस दौरान 524 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 लाख को पार कर गई है। भारत की राजधानी दिल्ली वायरस के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,45,787 हो गई है।

वहीं, अगर दुनियाभर की बात करें तो संक्रमितों की संख्या छह करोड़ को पार कर गई है। दुनिया में कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 14 लाख से अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,489 मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस दौरान 524 मरीजों ने वायरस के चलते जान गंवाई है, इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1,35,223 हो गई है।

देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,66,706 हो गई है। अब तक 86,79,138 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,52,344 है।

मुंबई हवाई अड्डे के पीआरओ ने कहा, 25 नवंबर को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 120 यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई। इसमें किसी भी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com