राष्ट्र विरोधी भाषा बोलने वाले गुपकार संगठन के नेताओं को कांग्रेस खुला समर्थन दे रही है : CM मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुपकार गठजोड़ पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्र विरोधी भाषा बोलने वाले नेताओं को कांग्रेस समर्थन दे रही है। मनोहर लाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लरेशन के गठन के बाद कांग्रेस की तरफ से उसका समर्थन करने की बात कहना निंदनीय है।  

मनोहर लाल ने कहा कि गुपकार का मकसद घाटी में फिर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को बहाल कराना है, जबकि कांग्रेस ने बीते मंगलवार को कहा था कि वह गुपकार गठजोड़ का हिस्सा नहीं है और वह जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव लड़ रही है।

मनोहर लाल ने इस गठजोड़ के कुछ नेताओं के खिलाफ भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि कुछ लोग चीन की मदद से घाटी में फिर से अनुच्छेद 370 को बहाल करने का मंसूबा पाले हुए हैं। इस अनुच्छेद को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर पर थोपा था।

सीएम ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाने का काम किया है और यह ऐतिहासिक कदम है। यह अनुच्छेद देश की एकता और अखंडता के लिए हानिकारक था। गुपकार गठबंधन के नेता अब इस अनुच्छेद को फिर से बहाल कराने की बात कह रहे हैं, क्या यह एक राष्ट्र विरोधी कृत्य नहीं है। 

मनोहर लाल ने आरोप लगाया कि महबूबा मुफ्ती के निवास पर हाल ही में कांग्रेस के दो नेताओं ने एक बैठक आयोजित की और कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई द्वारा इस गठबंधन को समर्थन देने की बात कही, जबकि दिल्ली के नेता कह रहे हैं कि उनका इस गठजोड़ से कोई संबंध नहीं है। सीएम ने कहा कि यह बात कांग्रेस के दोहरे चरित्र को उजागर करती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com