हरियाणा में 19 और मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है। 2153 नए मरीज मिले हैं। गुरुग्राम में तीन, सोनीपत में एक, हिसार में सात, पंचकूला में दो, भिवानी में चार व फतेहाबाद में दो मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
पिछले 24 घंटों में 2349 मरीज ठीक भी हुए हैं। हरियाणा में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 202027 हो गई है। जिसमें 180647 मरीज ठीक हो गए हैं।
19342 मरीज अभी भी वायरस से ग्रस्त है। रिकवरी रेट 89.42 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि संक्रमण की दर 6.73 प्रतिशत है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत है।
जबकि प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे ने 223702 मरीजों को मेडिकल सर्विलांस में रखा है। जबकि 3329 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से कुल 2038 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में 546, फरीदाबाद में 648, सोनीपत में 134, हिसार में 56, अंबाला में 42, करनाल में 35, पानीपत में 52, रोहतक में 52, रेवाड़ी में 130, पंचकूला में 53, कुरुक्षेत्र में 18, यमुनानगर में 20, सिरसा में 86, महेंद्रगढ़ में 43, भिवानी में 82, झज्जर में 42, पलवल में 19, फतेहाबाद में 8, कैथल में 30, जींद में 41, नूहं में 4 व चरखी दादरी में 6 नए मरीज सामने आए हैं।