पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में शराब की एक दुकान पर एक व्यक्ति ने चार लोगों की डंडे से कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। वह संभवत: मानसिक रूप से अस्थिर है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से तीन लोग आसनसोल के शिवपुर इलाके में शराब की एक दुकान के भीतर सो रहे थे, तभी मध्यरात्रि में आरोपी ने डंडे से अचानक उन पर हमला कर दिया। वह उन पर ताबड़तोड़ वार करता रहा। अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की चीखें सुनकर कुछ स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे।
कुछ लोगों ने नजदीक के पुलिस थाने को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाहर आकर आरोपी ने वहां पहुंचे एक और व्यक्ति पर भी हमला कर दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि चारों व्यक्तियों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal