एनडीए बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि 15 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। उसमें सभी फैसले लिए जाएंगे।
वहीं आज विधानसभा भंग करने की सिफारिश की जाएगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में हिस्सा लेने के लिए हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश सहनी, भाजपा नेता संजय जायसवाल, सुशील मोदी, नागेंद्र सिंह, नित्यानंद राय सहित अन्य नेता पहुंचे थेय।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब राज्य में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक हुई। इसमें हम, वीआईपी सहित भाजपा नेता हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।
निर्दलीय विधायक सुमित सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे।