बिहार में फिर NDA सरकार को पूर्ण बहुमत : दिल्ली बीजेपी कार्यालय में जश्न की तैयारी शुरू

बिहार में फिर एनडीए सरकार को पूर्ण बहुमत मिलती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक, इसको लेकर दिल्ली में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है।

अभी तक के रुझानों के मुताबिक, भाजपा ने 77, राजद ने 66, जदयू ने 41, कांग्रेस ने 18, लोजपा ने 2 और अन्य ने 32 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। 

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में एनडीए को भारी बढ़त मिलने के बाद दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, जदयू ने दो सीटों पर जीत हासिल की और 42 सीटों से आगे चल रही है। 129 सीटों पर एनडीए, 103 सीटों पर महागठबंधन, 2 सीटों पर बसपा, 4 सीटों पर AIMIM, 2 सीटों पर लोजपा, 3 सीटों पर निर्दलीय आगे चल रही है।

बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार राज्य में एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है।

चुनाव आयोग का कहना है कि अबतक एक करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है। रुझानों से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां शंखनाद किया तो वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया।

इसी बीच दरभंगा से भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने जीत दर्ज कर ली है। इसके अलावा कुछ नेताओं ने जहां अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है। वहीं कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने इसका बचाव किया है। उनका कहना है कि ईवीएम को दोष देने से रोकने का समय आ गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com