पति और परिजनों की सुरक्षा के लिए मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखा

मऊ जिले के सदर विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखा है। उन्होंने पति और परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने सोमवार को आफसा अंसारी का पत्र मीडिया को जारी किया था, जो राष्ट्रपित को लिखा गया था।
आफसा अंसारी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में परिवार पृष्ठभूमि का हवाला दिया है। जिसमें लिखा है कि उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मुख्तार अंसारी, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शौकतुल्लाह उनके ही परिवार के हैं।

पत्र में आफसा अंसारी ने कथित तौर पर राजनीतिक दुराग्रह की भावना से सत्ता का दुरुपयोग कर हो रही अन्याय पूर्ण कार्रवाई का उल्लेख किया है। उन्होंने आशंका जताई है कि भाजपा सरकार के इशारे पर विधायक मुख्तार अंसारी, उनके दोनों बेटों अब्बास व उमर सहित अन्य परिजनों के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।

उन्होंने अपने पति की सभी मुकदमों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस से कराए जाने के लिए राष्ट्रपति से आवश्यक मार्गदर्शन जारी करने का अनुरोध किया है। आपको बता दे कि मुख्तार अंसारी आपराधिक मामले में पंजाब की एक जेल में बंद हैं।

गाजीपुर जिले के बहुआबाग स्थित गजल होटल को 235 वर्ग मीटर में बने अवैध निर्माण को ढहाया गया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से होटल संचालक मुख्तार अंसारी की पत्नी व बेटों को 35 लाख का नुकसान हो गया। वर्ष 2004-05 में शहर के बीच बने होटल के दूसरे तल पर 15 से अधिक कमरे और हॉल बना हुआ था। यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद अब मलबे में तब्दील हो गया है।पत्नी और दोनों पुत्रों के नाम से संचालित गजल होटल के नीचले हिस्से में जहां एचडीएफसी बैंक का एटीएम था, तो दूसरी तरफ 15 कटरों में सर्राफ, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक और फुटवेयर की दुकानें संचालित हो रही थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com