असम विश्वविद्धालय ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार तथा हिंदी ट्रांसलेटर सहित कई पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इच्छुक तथा योग्य कैंडिडेट्स 06 नवंबर 2020 शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 218200 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक- 30 अक्टूबर 2020, शाम 5 बजे तक
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम दिनांक- 30 अक्टूबर 2020, शाम 5 बजे तक
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की अंतिम दिनांक- 30 अक्टूबर 2020, शाम 5 बजे तक
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम दिनांक- 6 नवंबर 2020, शाम 5 बजे तक
आवेदन शुल्क:
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के रूप में UR/OBC वर्ग के कैंडिडेट्स को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के लिए आवदेन शुल्क में छूट की व्यवस्था की गई है.
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता:
रजिस्ट्रार के पद पर अप्लाई करने के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए. साथ-साथ असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में 15 वर्ष के काम का एक्सपीरियंस्ड का होना अनिवार्य है. कैंडिडेट्स की आयु 30 अक्टूबर 2020 तक 57 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
फाइनेंस ऑफिसर के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री का होना अनिवार्य है. लाइब्रेरियन के पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास लाइब्रेरी साइंस/इंफोरमेशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में डिग्री होने के साथ-साथ 10 साल का एक्सपीरियंस्ड अनिवार्य है.
डायरेक्टर (सीडीसी) के लिए कैंडिडेट्स के पास 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो. साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर 15 वर्ष के काम का एक्सपीरियंस्ड का होना अनिवार्य है.
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: https://ucanapplym.s3.ap-south-1.amazonaws.com/aasam-file/ADVT_03-2020-Assam_University.pdf