अयोध्या में चल रही रामलीला मंचन में भाग लेने के लिए मंगलवार को सिनेस्टार और गोरखपुर के भाजपा सांसद रविकिशन अयोधा पहुंचे।
रामलीला मंचन में उन्हें भरत का किरदार निभाना है। इस मौके पर उन्होंने बलिया हत्याकांड समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी कई निशाने साधे।
सांसद रवि किशन ने बलिया हत्या मामले में कहा कि आरोपी का समर्थन करने पर बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह को संगठन ने नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता सांसद से लेकर बूथ स्तर तक कोई भी गलत काम करेगा तो सरकार उस पर कार्रवाई करने से कतई नहीं चूकेगी। चाहे कोई अपना हो या पराया जो भी कानून हाथ में लेगा उस पर भाजपा संगठन व सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
रविकिशन ने कहा कि प्रदेश में पिछले सरकारों के मुकाबले भाजपा सरकार में अपराध कम हुए हैं। अब क्योंकि चुनाव नजदीक हैं इसलिए विपक्ष छोटे से छोटे मामले को हवा दे रहा है। कोरोना काल में जमीनी विवाद बढ़े हैं। विपक्ष आपसी रंजिश को भी हवा दे रही है और राजनीति कर रहा है