बिहार चुनाव से पहले नेताओं का एक-दूसरे पर वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी चुनावी जनसभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कहते हैं कि लालटेन का जमाना चला गया, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि तीर का युग समाप्त हो चुका है। अब इसकी जगह मिसाइल ने ले ली है।
उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना पीड़ितों के साथ अन्याय हुआ है और इसकी जगह बहुत बड़ा घोटाला किया गया। तेजस्वी ने इस घोटाला का नाम कोरोना घोटाला दिया है।
वहीं तेजस्वी ने बिना नाम लिए चिराग पासवान की पार्टी लोजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अपने बी टीम को उतार रखी है। तेजस्वी ने लोजपा को वोटकटवा तक करार दे दिया है।
तेजस्वी ने बीजेपी और जेडीयू पर हमला करते हुए कहा कि 15 वर्षों में बिहार में एक सुई का भी एक कारखाना नहीं लग सका। वहीं मेरे पिता ने मधेपुरा और मढ़ौरा में रेलवे के कारखाने लगवाए।
तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार गिरा कर लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव के जनादेश का धोखा नहीं दिया, बल्कि पूरे प्रदेश की जनता को धोखा दिया।