भारत और अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच तय 2+2 संवाद से पहले, भारतीय सेना के उप-प्रमुख दोनों पक्षों के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के हवाई स्थित इंडो-पैसिफिक कमान का दौरा करने वाले हैं।
सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी 17 से 20 अक्तूबर तक अमेरिका का दौरा करेंगे। 2+2 संवाद के 26 और 27 अक्तूबर को नई दिल्ली में आयोजित होने की उम्मीद है, जिसमें अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर वार्ता के लिए भारत का दौरा करने वाले हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इस विषय की जानकारी रखनेवाले सूत्रों ने बताया, “भारतीय सेना के उप-प्रमुख इंडो-पैसिफिक कमांड के सेना घटक, यूएस आर्मी पैसेफिक कमांड (USARPRAC) का दौरा करेंगे और अमेरिकी सैन्य नेतृत्व के साथ व्यापक रूप से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।”
जानकारों ने बताया, “उप-प्रमुख सैनी अमेरिकी सेना की प्रशिक्षण और उपकरण क्षमताओं को भी देखेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ाना है।
सैनी हवाई में इंडो-पैसिफिक कमांड मुख्यालय भी जाएंगे, जहां सैन्य सहयोग के विभिन्न पहलुओं और “सैन्य से सैन्य जुड़ाव को आगे बढ़ाने, अमेरिका से खरीद सहित, आला डोमेन में प्रशिक्षण, संयुक्त अभ्यास और क्षमता-निर्माण” पर चर्चा की जाएगी।”
इस यात्रा से दोनों सेनाओं के बीच परिचालन और रणनीतिक सहयोग के बढ़ने की उम्मीद है। जानकार इस सहयोग को काफी ठोस बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने इशारा किया कि भारत कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रतिबंधों के बावजूद अमेरिका के साथ दो संयुक्त अभ्यासों में भागीदारी के साथ आगे बढ़ रहा है।
इन संयुक्त अभ्यासों में से पहला ‘युद्ध अभ्यास’ फरवरी 2021 के लिए निर्धारित किया गया है और दूसरा ‘वज्र प्रहार’ अगले साल मार्च के लिए तय किया गया है।