बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्तूबर को पहले चरण का मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के रोहतास में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। नड्डा ने कहा, राजनीति में भाषण देना बहुत आसान होता है, नारा लगाना बहुत आसान होता है, लेकिन गरीब जनता की सेवा वो ही कर सकता है, जिसका 56 इंच का सीना होता है।
लोगों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, जब मैं बिहार की धरती पर आता हूं तो मुझे अपना बचपन याद आता है। ये जय प्रकाश नारायण और राजेंद्र प्रसाद जी की धरती है। मैंने राजेंद्र प्रसाद जी की अंत्येष्टि भी देखी और जय प्रकाश नारायण जी का आंदोलन भी देखा है। उन्होंने कहा, बिहार को समझना आसान काम नहीं है और जो बिहार को जान जाए वो राजनीति की जननी को भी जान जाता है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, चुनाव में बड़े-बड़े वादे देकर लोगों को लुभाया जाता है। कई बार तो जनता पशोपेश में पड़ जाती है कि वोट किसे दें। कभी भी वोट इस आधार पर मत दीजिए कि वो प्रत्याशी और उसकी पार्टी आगे चलकर क्या करेगी। वोट इस आधार पर देना चाहिए कि प्रत्याशी ने और उसकी पार्टी ने अब तक क्या किया है।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा, जाति, मजहब और वोटबैंक की राजनीति देश की संस्कृति बनी हुई थी। मोदी जी के आने के बाद देश ने एक नया सपना देखा और भारत को महान बनाते हुए दुनिया में आगे खड़ा करने का काम मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये की घोषणा 2015 में की थी। 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये तो खर्च किए ही गए हैं। साथ ही मोदी जी ने 40 हजार करोड़ रुपये और भी बिहार के विकास के लिए दिए हैं।