हरियाणा में कोरोना मरीजो की संख्या 143221 पहुची अब तक 1592 मरीजो की हो चुकी मौत : स्वास्थ्य विभाग

हरियाणा में कोरोना से 13 और मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 240 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। गुरुग्राम में एक, पानीपत में दो, हिसार में तीन, झज्जर में दो, भिवानी में दो, कुरुक्षेत्र में एक व सिरसा में दो मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है। 24 घंटों में 1066 नए संक्रमण के मरीज सामने आए हैं, जबकि 1225 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं पंजाब में कोरोना से सोमवार को 27 की मौत हो गई। वहीं 581 नए मामले आए हैं।

हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 143221 हो गई है। जिसमें 131228 मरीज ठीक हो गए हैं। 10401 मरीज अभी भी वायरस से ग्रस्त है। मरने वालों का आंकड़ा 1592 पहुंच गया है। रिकवरी रेट 91.63 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि संक्रमण की दर 6.44 प्रतिशत है। प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे ने 150878 मरीजों को मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा है। जबकि 5487 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है।

24 घंटे में फरीदाबाद में 162, गुरुग्राम में 274, सोनीपत में 50, रेवाड़ी में 64, अंबाला में 28, रोहतक में 44, पानीपत में 18, करनाल में 21, हिसार में 61, पलवल में 15, पंचकूला में 47, महेंद्रगढ़ में 24, झज्जर में 28, भिवानी में 19, कुरुक्षेत्र में 51, नूंह में 0, सिरसा में 42, यमुनानगर में 39, फतेहाबाद में 19, कैथल में 18, जींद में 40 व चरखी दादरी में 2 नए मरीज सामने आए हैं।

अब तक फरीदाबाद में 21636, गुरुग्राम में 23815, सोनीपत में 8976, रेवाड़ी में 6458, अंबाला में 8515, रोहतक में 6637, पानीपत में 7675, करनाल में 7868, हिसार में 7512, पलवल में 2916, पंचकूला में 6640, महेंद्रगढ़ में 3883, झज्जर में 2845, भिवानी में 3137, कुरुक्षेत्र में 6113, नूहं में 1189, सिरसा में 4368, यमुनानगर में 4659, फतेहाबाद में 2572, कैथल में 2684, जींद में 2395 व चरखी दादरी में 728 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।

फरीदाबाद में 20493, गुरुग्राम में 21197, सोनीपत में 8481, रेवाड़ी में 5894, अंबाला में 8129, रोहतक में 5865, पानीपत में 7254, करनाल में 7298, हिसार में 6486, पलवल में 2803, पंचकूला में 6126, महेंद्रगढ़ में 3541, झज्जर में 2613, भिवानी में 2915, कुरुक्षेत्र में 5563, नूंह में 1106, सिरसा में 3869, यमुनानगर में 4295, फतेहाबाद में 2292, कैथल में 2410, जींद में 2050 व चरखी दादरी में 548 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com