पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लगातार मादक पदार्थों का खेप बरामद की जा रही है. आज एक फिर नेपाल-रक्सौल बॉर्डर पर SSB के जवानों ने 40 लाख रुपए कीमत की अफीम बरामद की है. सीमा से जवानों ने एक महिला तस्कर को अरेस्ट किया है. महिला के कब्ज़े से 800 ग्राम अफीम मिला है. बरामद अफीम की कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है.
बता दें कि चुनाव को लेकर सीमा पर एसएसबी के जवानों ने गस्ती बढ़ा दी है. SSP के जवानों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एक पॉलीथिन में अफीम छिपाकर रखी हुई थी. वह किसी और तस्कर को सप्लाई करने वाली थी. किन्तु इससे पहले जवानों ने अरेस्ट कर लिया. SSB के जवानों ने महिला को लोकल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि बिहार में शराब बंदी होने के बाद भी भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा भी बरामद हो रहा है. बताया जा रहा है कि चुनाव को लेकर बिहार में शराब की मांग और भी बढ़ गई है. शराब तस्कर शराबबंदी के बावजूद कई राज्यों से शराब की खेप लेकर आ रहे है. एक सप्ताह के भीतर अब तक कई जिलों में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जा चुकी है.