आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित मां दुर्गा मंदिर में पहुंचकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने पूजा-अर्चना की। इससे पहले, मोहन भागवत ने कहा कि भारतीय मुसलमान दुनिया में सबसे अधिक संतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा कि जब भारतीयता की बात आती है तो सभी आस्थाओं के लोग एकसाथ खड़े होते हैं। महाराष्ट्र की एक हिंदी पत्रिका को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, कट्टरता और अलगाववाद वही लोग फैलाते हैं जिनके खुद के स्वार्थ प्रभावित होते हैं।
संघ प्रमुख ने मुगल शासक अकबर के खिलाफ जंग में महाराणा प्रताप की सेना में बड़ी संख्या में मुस्लिमों के शामिल होने का का उल्लेख करते हुए कहा, देश में जब भी संस्कृति पर हमला हुआ सभी धर्मों के लोग साथ मिलकर खड़े हुए।
उन्होंने कहा, क्या दुनिया में एक भी ऐसा उदाहरण है जहां किसी देश की जनता पर शासन करने वाला कोई विदेशी धर्म अभी अस्तित्व में हो। कहीं नहीं, ऐसा केवल भारत में है।
उन्होंने कहा, भारत के विपरीत पाकिस्तान ने कभी दूसरे धर्मों के लोगों को अधिकार नहीं दिए और इसे मुसलमानों के अलग देश की तरह बना दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal