महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है हालांकि बीते सप्ताह कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गयी थी लेकिन अब फिर पहले की तरह ही संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। वीरवार को राज्य में 13,395 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 358 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है। 15,575 रोगियों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 14,93,884 तक पहुंच चुका है। अब तक 11,96,441 मरीज इस संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2,41,986 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना महामारी के कारण कुल 39,430 लोगों की जान जा चुकी है।
मुंबई में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 2823 नए मरीज सामने आये और 48 मौत दर्ज की गयी। 2933 संक्रमितों को स्वस्थ पाये जाने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 2,22,761 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 1,86,675 संक्रमितों को इलाज के बाद स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। 9293 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। 24,789 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज हो रहा है।
पुणे में बीते 24 घंटों में 2,039 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई और 58 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। पुणे जिला परिषद के अनुसार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,01,392 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 2,61,565 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7,028 संक्रमितों की मौत दर्ज की जा चुकी है।